बहुचर्चित समाज सेवी राजेश कुमार ने फिर की सच्ची मानव सेवा

बहुचर्चित समाज सेवी राजेश कुमार ने फिर की सच्ची मानव सेवा

बहुचर्चित  समाज सेवी राजेश कुमार  ने फिर की सच्ची मानव  सेवा

 जनपद के समाजसेवी राजेश कुमार ने एक वृद्ध व्यक्ति को वृद्धाश्रम पहुंचवाया जो दो-तीन दिन से सड़क के किनारे  पड़ा था । समाज सेवी ने बताया कि  मै विकलाँग  बच्चों के लिए   साईबर  कैफे में कुछ  जरुरी कागज तैयार करा रहा था तभी   सन्दीप  शूकल  नामक  व्यक्ति का फोन आया उन्होनें  बताया कि 
बीआरपी इंटर कॉलेज गेट के सामने एक असहाय लावारिश   वृद्ध व्यक्ति   दो-तीन दिन से पड़े हुए है ,  जैसे ही  मुझे  पता लगा मैं तत्काल अपना काम छोड़ कर  वृद्ध व्यक्ति  की मदद में  निकल पड़ा । वहां  पहुच कर देखा की वो जमीन पर पड़े  थे  फिर मै उनको उठा कर एक कुर्सी पर बैठाया, उनका हाथ ,पैर , मुंह धुलाया और कुछ खिलाने पिलाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा, फिर मैं उनको  वृद्धआश्रम से पंकज जी को बुलाकर वृद्धआश्रम भेजा ।
 मुझे बड़ी खुशी मिली कि मैं जिस  बी आर पी   इंटर कॉलेज से शिक्षा- दीक्षा ग्रहण की है उसी गेट के सामने आज मुझे एक लावारिश असहाय   बूढ़े बाबा की सहायता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ  इस पूरे  विशेष  मानव सेवा मे   समाज सेवी  प्रमोद  माली  का बहुत सहयोग मिला