विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक समिति के सदस्यों को किया सम्मानित

विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक समिति के सदस्यों को किया सम्मानित

विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक समिति के सदस्यों को किया सम्मानित

चन्दौली, धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को धानापुर शहीद स्मारक परिसर स्थित सभागार में समिति के संचालन में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले एक दर्जन सदस्यों को सम्मानित किया। सर्वप्रथम उन्होंने अगस्त क्रांति के वीर सपूतों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद समिति के सदस्यों के समर्पण भाव और कार्यों को देखते हुए अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं छाता भेंटकर सम्मानित किया।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि समिति के सदस्यों ने शहीद पार्क के जमीन के लिए जो लड़ाई लड़ी वह अत्यंत सराहनीय है। आज उन्हीं के बदौलत शहीद पार्क को यह भव्य रूप दिया जा सका है। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह एवं राजेश यादव, वीरेंद्र सिंह, डॉ पीसी सिंह, कमलाकांत मश्रिा, राधेश्याम सिंह, दिग्विजय सिंह, आंनद सिंह, अमरनाथ सिंह, अच्युतानंद पांडेय, सन्तोष यादव प्रधान आदि शामिल रहे।