कांशीराम आवास की जांच में 70 प्रतिषत लोग नहीं मिले जनपद जौनपुर
कांशीराम आवास की जांच में 70 प्रतिषत लोग नहीं मिले जनपद जौनपुर
कांशीराम आवासीय कालोनी सिददीकपुर का मंगलवार को ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने कई दर्जनों लेखपालों के साथ छान बीन किया गया तो तो 70 % लोग वहां नहीं मिले जिनके नाम से उक्त आवास की स्वीकृति दी गयी है। बताया गया है ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट सदर हिमांशु नागपाल ने 50 लेखपालों के साथ कांषीराम आवास पर कई शिकायतों के बाद इस बात की जांच करायी कि जिन्हे यह आवास नियमतः लिख्ाित रूप से दिया गया है। क्या उतने लोग वहा रहते हैं। उक्त जांच में पाया गया कि महज 30 प्रतिषत वास्तविक लोग ही आवास में मौजूद है। जबकि अन्य में उनके रिश्तेदार, करीबी, मित्र अथवा अन्य लेन देन कर उन्हे उसमें रखा गया है। जांच की जानकारी मिलते ही किराये पर दिये गये आवास के असली मालिको में खलबली मच गयी। अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में नोटिस देकर अथवा अन्य किस प्रकार की कार्यवाही को अंजाम देती है।
पति, सास सहित छह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार की रात पति, सास, ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सरायख्वाजा थाना के लोहता निवासी अमित यादव का कहना है कि दो वर्ष पहले उनके पिता हरिनाथ यादव ने बहन रीमा यादव की शादी रुधौली गांव निवासी अभयराज यादव के पुत्र श्रीराम यादव के साथ किया था। आरोप यह है कि शादी में बहन के ससुराल वालों ने आपची बाईक की मांग की थीं। लड़की के पिता बाइक दे पाने में सक्षम नहीं थे। बाइक न देने पर ससुराल वाले बहन को प्रताड़ित किया करते थे। सोमवार की शाम ससुराल वालों ने बहन रीमा को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सभी आरोपी घर से फरार है
चाकू घोपकर हत्या में सात आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने चाकू मारकर हत्या करने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साईकिल व दो चाकू बरामद किया है। पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण्स शैलेन्द्र कुमार सिंह बताया कि प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर घमहा में एक व्यक्ति को चाकू से मार पीट कर हत्या कर देने वाले अभियुक्तो मे से 02 अभियुक्त मंगेश यादव व राहुल यादव को सत्तीमाई मन्दिर सई नदी के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में मृतक कमलेश यादव व शिवा से पूर्व मे अभियुक्तों से मारपीट हुयी जिसका प्रतिशोध में अभियुक्तो द्वारा चाकुओ से गोद कर हत्या किया गया। अभियुक्तो के पास से घटना मे प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी ग्राम गनेशपुर थाना बरसठी, जौनपुर, अनिकेत यादव पुत्र महेन्द्र लाल यादव निवासी ग्राम नयापुर, राजपुर थाना बरसठी, जौनपुर, नन्दू पाल पुत्र सुरेश पाल नि. ग्राम बरबसपुर थाना बरसठी, जौनपुर, विशाल यादव पुत्र अवधनाथ यादव निवासी ग्राम गनेशपुर थाना बरसठी ,राहुल यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी ग्राम महमूदपुर, मैनपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर ,रोहित चौहान पुत्र हवलदार चौहान निवासी जियनपुर, कादीपुर थाना मडियाहू, तथा आकाश चौहान पुत्र तहसीलदार चौहान निवासी जियनपुर, कादीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर शामिल है।
