चुनाव आयोग की व्यवस्था चप्पे.चप्पे .पर पैरामिलिट्री फोर्स. पुलिस के जवान तैनात......
चुनाव आयोग की व्यवस्था चप्पे.चप्पे .पर पैरामिलिट्री फोर्स. पुलिस के जवान तैनात......
आखिरी चरण के मतदान के तहत केराकत विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह 7:00 बजे से मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। लगभग 4 घंटे के मतदान के दौरान डोभी क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना न आना चुनाव आयोग के अधिकारियों की कार्य कुशलता को प्रदर्शित कर रही है।वही पुलिस प्रशासन से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स की जवान जगह जगह सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध दिखाई दे रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण आर .वी. एम .स्कूल पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स का जवान स्टैंनगन के साथ छत पर पोजीशन मुद्रा में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कटिबद्ध दिखाई दे रहे हैं।
संवाददाता
सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स
चंदवक जौनपुर