वोटर लिस्ट से नाम कटने पर मायूस लौट रहे हैं मतदाता.....

वोटर लिस्ट से नाम कटने पर मायूस लौट रहे हैं मतदाता.....

वोटर लिस्ट से नाम कटने पर मायूस लौट रहे हैं मतदाता.....

प्राप्त समाचार के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा मतदान अधिक से अधिक कराने की योजना थी ।वहीं पर ग्राम प्रधानों.बी.एल.ओ. व .सिगरेटरी के मिलीभगत से अधिकतर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के कारण मतदाता मायूस होकर मतदान केंद्र से वापस लौट रहे हैं ।जिसका जीता जागता उदाहरण डोभी क्षेत्र के मतदाताओं पप्पू सोनकर पुत्र स्वर्गीय करिया सोनकर ग्राम चंदवक बाजार अच्छेलाल राम पुत्र श्री पतिराम ग्राम बगेरवा ने बताया कि हम लोगों का पूर्व से ही वोटर लिस्ट में नाम था। लेकिन इस बार कर्मचारियों की लापरवाही या साजिसन वोटर लिस्ट से नाम गायब हो गए हैं।डोभी क्षेत्र के तमाम ऐसे गांव देखे जा रहे हैं, जहां हर घर से जहां 2.3 का नाम है ।वही 1.2. वोटर लिस्ट से नाम हटा दिए गए हैं। जिसको लेकर मतदाताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

विजय प्रताप टाइम्स  

चंदवक जौनपुर