धनगर महासभा ने दिखाई ताकत कराया अपने हक का एहसास

धनगर महासभा ने दिखाई ताकत कराया अपने हक का एहसास

धनगर महासभा ने दिखाई ताकत कराया अपने हक का एहसास

जौनपुर के जफराबाद में आयोजित हुआ धनगर महासभा का सम्मेलन जिसके दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी धनगर का आगमन हुआ। आयोजक श्री अजय पाल के आह्वान पर हजारों कि तादात में पाल समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कि और पाल, बघेल,धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हौसलों को नई उमंग दी जिसके उपरांत अपने समाज कि इस जागरूकता को देखकर गदगद हुए अध्यक्ष श्री जे पी धनगर ने जौनपुर कि धरती का आभार जताया और अपने धारदार तूफानी सम्बोधन में कार्यक्रम स्थल में मौजूद धनगर पाल समाज कि उत्सुक भीड़ को उनके मौलिक अधिकारो से वंचित उपेक्षित होने वाली बात कही कि किस प्रकार से उनके हक पर दूसरे लोग डकैती डाल रहें हैं उन्होंने अपने उपेक्षित सोते हुए समाज को सही वक्त पर जागने कि बात कही। श्री धनगर ने कहा कि अपने कुंठित समाज के अधिकारों व नैतिक मूल्यों पर हो रही लागातार डकैती को लेकर  प्रदेश कि राजधानी में बड़ा आंदोलन करने का आगाज किया। उनके सम्बोधन में उन्होंने अपने गुजरे जीवनकाल के संघर्षों कि याद दिलाते हुए कहा कि न जाने कितनी बार पिछली सरकारों द्वारा मेरा उत्पीड़न किया गया ताकि मैं चुप्पी साध लू और पाल धनगर समाज सोता रहे और पिछड़ों का मसीहा समझ कर उन्हें वोट करता रहे। लेकिन जे पी धनगर भी कहां शांत होकर बैठने वाले थे उन्होंने अपने समाज कल्याण के लिए विद्रोह का बिगुल फूंक दिया सरकारें आती  जाती रहीं उन्हें पाल धनगर समाज का वोट आसानी से लोकलुभावने वादों कि बदौलत मिलता रहा और जे पी धनगर पर जुल्मोसितम होता रहा। श्री धनगर के सामने दो चुनौतिया थी कि एक तरफ उनका समाज दिशाहीन गतिविधियों में फसा पड़ा है जिसे न कोई बड़ा मंच मिल रहा था और ना ही कोई सम्मानित नेतृत्वकर्ता लेकिन अब उन्होंने अपने कर्मठता कि मिशाल पेश कर सभी का ध्यान अपने मुद्दों पर खींच लिया है जिससे उनके हौसले बुलंद हुए हैं आज उनका समाज भी संगठित हुआ है और अपने मौलिक अधिकारो के लिए कूच करने को तैयार है उक्त जानकारी अपने संबोधन में धनगर पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी धनगर ने अपने संघर्षों कि दास्तां सुनाते हुए दी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल के मंच पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, पूर्व एम एल सी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति प्रभावती पाल, विजय प्रताप टाईम्स के संपादक व विजय पालीटेक्निक कालेज के चेयर मैन अजय पाल, धर्मापुर ब्लाक प्रमुख कि प्रत्याशी रही श्रीमति नीलम पाल और कार्यक्रम के संचालक वरिष्ठ अधिवक्ता लालप्रकाश पाल मौजूद रहे