दबंगों ने धार दार हथियार से धड़ को सर से किया अलग

दबंगों ने धार दार हथियार से धड़ को सर से किया अलग

दबंगों  ने  धार दार हथियार से धड़ को सर से किया अलग

भीरपुर मर्दापुर के बीच में पुराना ढाबा जो कि कुछ समय बंद चल रहा है वहीं पर मुन्ना शो मेकर डेंटिंग एंड पेंटिंग व धुलाई सेंटर खोला गया है के पास हैंडपंप में समरसेबल लगा हुआ है उसी के पास लगभग 7:00 बजे सुबह लोगों ने देखा तो शरीर वही पड़ी थी और सर गायब था जानकारी करछना थाना प्रभारी को जानकारी हुई मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में सीओ करछना थाने की फोर्स फॉरेंसिक टीम एसपी जमुना पार मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में पुलिस टीम लगी हुई है जो कि डॉग द्वारा अगल बगल धान के खड़ी फसलों में सर को ढूंढा जा रहा है अभी तक कुछ पता नहीं चला ना तो शरीर की शिनाख्त हो पाई प्रशासन द्वारा वहां से शरीर को हटाया गया और सिर को ढूंढा जा रहा है