भाई ने अपने ही बहन की घर उजाड़ने की कर दी तैयारी ?

भाई ने अपने ही बहन की घर उजाड़ने की कर दी तैयारी ?

भाई ने अपने ही बहन की घर उजाड़ने की कर दी तैयारी ?

करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी तालुका पुरवा सनात का पूरा गांव का मामला है जहा विवेक कुमार पुत्र काशी नरेश पटेल के लड़के की सादी प्रताप पूर चंदौली गांव में हिंदू रीति हिसाब से संपन्न हुआ ससुराल में लगभग तीन से चार महीने खुशी से रही सादी की तिथि 12/12/2020 की हुई जो कि अभी अगले साल भरी पंचायत में पंचायत होकर के हंसी खुशी मां बाप ने फिर से शांति देवी को ससुराल में विदा किया वहीं पर शांति ने एक पुत्र का भी जन्म दिया जो कि 4 महीने का गोद में लड़का भी है और ससुराल वालों ने बताया कि हमारे घर में हमारा लड़का 2 महीने से बाहर गया है वहीं पर रात रात भर मोबाइल फोन से किसी अनजान व्यक्ति से बात करती थी और जब सास ससुर ने पूछा कि फोन से किस से बात करती हो तो यही बताती थी कि अपने भाई और भाभी से बात कर रहे हैं लेकिन 23 तारीख दिन शनिवार को अपने भाइयों को बुला करके अपने आप को बेहोशी का नाटक करके भाई को बुलाई घर पर और भाइयों के साथ 1 दर्जन से अधिक स्कॉर्पियो दोपहिया बाइक से आए और घर में सास और ननद को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपनी बहन को लेकर चले गए और 24 तारीख को करछना थाने में जाकर के बहन से झूठी झूठी केस बनाकर के भाई ने अपनी ही बहन के सास और ससुर ननद के ऊपर दहेज प्रथा में फसा दिया आखिरकार भाई बहन की हमेशा ससुराल में सलामती चाहता है लेकिन वहीं पर भाई ने ही बहन की घर उजाड़ने की कर दी तैयारी