जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को देर सायं जिला उद्योग बन्धु की बैठक

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को देर सायं जिला उद्योग बन्धु की बैठक

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को देर सायं जिला उद्योग बन्धु की बैठक

 जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को देर सायं जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में मैसर्स रामा पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड त्रिलोचन महादेव जौनपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि ईकाई से जल की निकासी नहीं हो पा रही है जिससे इकाई एवं क्षेत्र के जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिलाध्यक्ष महोदय द्वारा जिला पंचायत को 29 मार्च 2023 को प्रातः 10.00 बजे इकाई स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए। 
बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा विद्युत की लोड के संबंध में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर एवं कांट्रेक्टर द्वारा समिति को अवगत कराया गया। उकनी पावर हाउस सबस्टेशन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता एवं संबंधित कांट्रैक्टर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। 
बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि आवास विकास परिषद द्वारा बनायी जा रही सड़क एवं पुलिया से सम्बन्धित कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी है, रोड नं0-7 पर लगायी जा रही हयूम पाइप का कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है। नई बनी सडक में भी बीच-बीच में गढ्ढे हो गये हैं एवं प्रत्येक मोड पर गिट्टी डामर उखड जाने के कारण समस्या आ रही है। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 वाराणसी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि हयूम पाइप का कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा गिट्टी व मिट्टी से समतल कराने का कार्य प्रगति पर है जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 वाराणसी को आगामी उद्योग बन्धु बैठक के पूर्व अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच-31 पर लगे हुए पोल एवं लाइट नहीं जलती है। बैठक में एन०एच०ए०आई० द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 47 स्ट्रीट लाइटों को लगा कर चेक करवा कर सीडा को हस्तगत करा दिया गया है। सीडा द्वारा कनेक्शन की प्रक्रिया की जा रही है। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सीडा प्रबन्धक को सीडा को मुख्य लाइन से विद्युत कनेक्शन हेतु निर्देश दिये गये।
सीडा उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सीडा के सभी तिराहे व चौराहे के मोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है तथा रोड न0 11 पूर्णयता टूट गई है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य यथाशीघ्र आरम्भ करा दिया जाएगा, जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सीडा को निर्देश दिये गये कि कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये। मेसर्स आशीष (हरी मसाला) भुआलपटटी की ईकाई पर विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर न होने के समस्या हो रही है। जिस पर अधिशाषी अभियंता-4 द्वारा अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर स्थापित पर आने वाला खर्च ईकाई द्वारा वहन किया जायेगा। जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिशाषी अभियंता को यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 
जिला व्यापार बंधु की बैठक में राज्य कर विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत श्री मंत्री प्रसाद यादव को रुपया 10 लाख का चेक जिलाधिकारी महोदय जौनपुर द्वारा दिया गया। सहायक आयुक्त राज्य कर द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 4 व्यापारियों को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत रुपया 40 लाख का भुगतान किया गया है इस योजना के लिए व्यापारी को कोई प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है। योजना की प्रथम एवं अंतिम शर्त है राज्य कर विभाग (जीएसटी विभाग) में व्यापारी का पंजीकृत होना।   बैठक में उपायुक्त उद्योग श्री हर्ष प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त जी एस टी श्री मनीष राय, सहायक श्रमायुक्त श्री गौतम गिरी सहित समस्त उद्यमीगण उपस्थित रहे।