जनता पीजी कॉलेज व जनता इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुआ भव्य समारोह
जनता पीजी कॉलेज व जनता इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुआ भव्य समारोह
चंदवक जौनपुर/ विभिन्न शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस का समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया शहर भर के स्कूल में देश भक्ति का गीत चारों तरफ सुनाई दे रहा है| जनता पीजी कॉलेज व जनता इंटर कॉलेज रतनपुर में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया| महाविद्यालय के प्रबंधक ओंकार सिंह ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने देश के आन बान शान की रक्षा का संकल्प लिया| छात्र-छात्रों ने देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया, गणतंत्र दिवस समारोह का 74 वे गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक ओंकार सिंह ने ध्वजारोहण पूर्वक किया| इस दौरान बैंड बाजे की धुन पर एनसीसी परेड भी निकाली गई| इसके पश्चात छात्रों ने एकता का परिचय देते हुए लोक नृत्य प्रस्तुत किया, इस मौके पर पी .जी कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर ए. के .तिवारी, जनता इन्टर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका रजनी द्विवेदी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरित किया। संचालन डा .अजय कुमार यादव व राजेश सिह ने किया। इस मौके पर डा .रीता गौतम, मुरली पाल, अमित सिंह, नीरज सिंह, संजय मौर्या, देवेंद्र सिंह मदन गोपाल दुबे, इंद्र प्रकाश सिंह, सुनील अश्वनी सिंह, प्रेम चंद्र शुक्ला, मुरली पाल, संतोष सिंह ,दीनानाथ दुबे सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे|
