जनता महाविद्यालय रतनपुर पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का हुआ आयोजन
जनता महाविद्यालय रतनपुर पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का हुआ आयोजन
चंदवक/जौनपुर.. जनता महाविद्यालय रतनपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन पहले दूसरे तीसरे तथा चौथे दिन भी चयनित ग्राम सभा के विद्यालयों एवं मंदिर की साफ सफाई किया गया। इसके अलावा शिविरार्थियों मुस्लिम बस्ती के अलावा गावों के अगल बगल गावों मे जाकर अभिभावकों साक्षरता के महत्व के बारें में बारिकियों से समझाया और बताया और बच्चे पढ़ने मे न जय ने मे असमर्थ उनको प्रेरित कर स्कूल जाने को कहां।शिविर के मौके पर डॉक्टर रत्ना सिंह, अजय यादव, डॉक्टर रीता गौतम, धीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, नीरज सिंह, सजंय मौर्या, व अन्य विधालय के समस्त स्टाप मौके पर रहे मौजूद वही छात्राओं के तरफ से शिविर का भाग लेनें में सुनीता, सुदीक्षा, शिवा, परवीन, वर्षा, तथा छात्रों मे से संतोष, शिवा दूबे आदि स्कूल के सभी छात्राओं तथा छात्र मौके पर रहे मौजूद।
