सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरीबारी के द्वारा फाइलेरिया की दवा का हुआ वितरण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरीबारी के द्वारा फाइलेरिया की दवा का हुआ वितरण
चंदवक /जौनपुर, राष्ट्रीय फैलेरिया अनुकूलन अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरी बारी डोभी के द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रिंस कुमार मोदी के नेतृत्व में घर-घर गांव में जाकर डीईसी एत्वेन्डा जांच की दवा खिलाई गई यह अभियान गांव में 10/02/2023 से 27/02/2023 तक चलाया जाएगा| जिसके अंतर्गत आज हटवा, नारायणपुर, हरदासीपुर चंदवक थाने में जाकर फैलेरिया क्रीम नाशक दवा लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी की टीम ने खिलाया जिन क्षेत्रों में दवा खाने से इनकार किया गया था| वहा इस टीम द्वारा जाकर लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक करते हुए दवा खिलाने का कार्य भी किया गया यह दवा शरीर में फैलएरिया के कीटाणु को नष्ट कर देता है। जिसके कारण मनुष्य को यह रोग नहीं होता पेट के कीड़े कीनष्ट हो जाते हैं ।इसलिए यह दवा आयु के अनुसार गांव गांव में स्वास्थ्य टीमों द्वारा खिलाई जा रही है और इसे लोगों को खाना भी चाहिए इसी के तहत चंदवक थाने में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं पत्रकार बंधुओं को दवा खिलाने का कार्य भी किया गया इस दवा का तो प्रतिकूल प्रभाव नहीं है परंतु कभी-कभी मिचावी या सिरदर्द हो सकता है
