सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी बिरीबारी पर पांच दिवसीय एच बी. वाई. सी. की ट्रेनिंग हुआ प्रारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी बिरीबारी पर पांच दिवसीय एच बी. वाई. सी. की ट्रेनिंग हुआ प्रारंभ
चंदवक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पर आज चलने वाले होम वेस्ट फॉर यंग चाइल्ड की प्रथम वर्ष की ट्रेनिंग प्रारंभ हुई जिसमें डॉ जिला स्तरीय एके त्रिपाठी एच .आर .ओ .अभय राज द्वारा डाक्टर प्रिसं मोदी की अध्यक्षता में प्रारंभ कराया गया जिसमें सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे और सभी प्रतिभागियों में बहुत उत्साह देखा गया इस ट्रेनिंग में आशा आशा संगिनी एन. एन .एम.आगनबाड़ी को एच.बी.वाई. सी.द्वारा प्रक्षिक्षण हेतु प्रतिभाग करना हैं जो की पांच बच्चों में पंद्रह फरवरी तक चलेगी और ईसमें तीन सौ पैतीस प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिसके माध्यम से क्षेत्र में एच .बी. वाइ. सी. को सुद्वढ.करते हुए मात्र एवं शिशु की स्वास्थ्य और बेहतर करने का लक्ष्य रखा जाएगा जिससे मात्र एवं शिशु मृत्यु दर मे कमी लाया जा सके। जिसमें
जिले से नामित डाक्टर रामजीत भारती एवं स्वयंसेवी उर्मिला विश्वकर्मा की अनुपस्थिति को लेकर उच्च अधिकारियों को सुचित करते हुए ।चिकित्साअधिक्षक रोष ब्यक्त किया इस मौके पर बिरीबारी स्वास्थ्य केन्द्र डोभी के सभी कर्मचारी मौके मौजूद रहे।
