कल्याण समिति आफिस के सामने कुडे के अंबार को बी.डी. ओ. ने करवाया साफ

कल्याण समिति आफिस के सामने कुडे के अंबार को बी.डी. ओ. ने करवाया साफ

कल्याण समिति आफिस के सामने कुडे के अंबार को बी.डी. ओ. ने करवाया साफ

चंदवक जौनपुर/ चर्चित चौराहा चंदवक के ठीक बगल मे क्षेत्रीय विकास कल्याण समिति के सामने लगे कूड़े के बड़े अंबार को डोभी के वरिष्ठ समाजसेवी अजीत कुमार सिंह के पहल पर उपजिलाधिकारी एवं खडं विकास अधिकारी के निर्देशन पर सफाईकर्मियों  एवं जे.सी.बी. के माध्यम से साफ करवाया गया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि क्या बिना उच्चधिकारी के शिकायत पर ग्रामपंचायत चंदवक बाजार के चार-चार सफाईकर्मी ग्राम विकास अधिकारी संज्ञान में नहीं ले सकते।