दबंग व भू माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, अवैध कब्ज़ा

दबंग व भू माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, अवैध कब्ज़ा

दबंग व भू माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, अवैध कब्ज़ा
दबंग व भू माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, अवैध कब्ज़ा
दबंग व भू माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, अवैध कब्ज़ा
दबंग व भू माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, अवैध कब्ज़ा
दबंग व भू माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, अवैध कब्ज़ा
दबंग व भू माफियाओं की दबंगई सातवें आसमान पर, अवैध कब्ज़ा

खुले आम शासन व प्रशासन को दे रहे चुनौती , भूमाफियाओं व दबंगों द्वारा प्रशासन के आदेशो को पैरों तले कुचलने की कोशिश। 

 जौनपुर/धर्मापुर 

 खबर है कि, 
 बता दे आपको ग्राम पंचायत केशवपुर विकासखंड धर्मापुर जौनपुर उक्त नवीन परती जमीन और आजमगढ़ मुख्य मार्ग प्रसाद तिराहा पर नवीन परती की आराजी संख्या 1 घ जिसका रकबा 0.0120हे. है। बता दे आपको उक्त जमीन के बगल में सतीश चंद्र यादव पुत्र मिठाई लाल यादव द्वारा 121.28 वर्ग मीटर जमीन (गटर संख्या 1व 2घ) बैनामा लिया गया था इन्हीं द्वारा अवैध रूप से कब्जा न कर पाने पर पुनः उसी जमीन को दिनांक
 19/ 04 /2023 को प्रेमलता यादव पत्नी अरविंद यादव को रजिस्ट्री कर दिया गया इनके द्वारा रजिस्ट्री कराई गई जमीन उक्त स्थान पर खाली पड़ी है इसके बावजूद इसके उक्त दबंगों द्वारा अपनी  12.28 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा ना करके नवीन परती / सरकारी जमीन व अन्य जमीन सहित लगभग 8 बिस्वा जमीन अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। 
भूमाफियाओं के द्वारा गुड्डई देख ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है साथी साथ तनाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है।                      

 विजय प्रताप टाइम्स  

सच से समझौता नहीं