ग्राम सभा कोचारी में लहराया तिरंगा, गदगद हुई कोचारी की जनता

जिस मौके पर अमरजीत मौर्य, रामदास मौर्य, शिव कुमार गौतम, आनंद सिंह, रामदास मौर्य, श्याम बहादुर पाल, रामचरण पाल, प्रदीप पाल

ग्राम सभा कोचारी में लहराया तिरंगा, गदगद हुई कोचारी की जनता

 जौनपुर। जौनपुर के ब्लाक रामपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कोचारी में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बता दे की ग्राम कोचारी में जैसे अंबेडकर (हरिजन बस्ती), मस्जिद, प्राइमरी पाठशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राइमरी पाठशाला गंजरी आदि जैसे स्थानों पर 

ध्वजारोहण ग्राम कोचारी प्रधान दीना नाथ मौर्य के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। राष्ट्रगान के पश्चात प्राइमरी पाठशाला में बच्चों के द्वारा मनमोहक ढंग से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसने उपस्थित सभी का मन मोह लिया। अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रस्तुत किए गए गीत एवं अन्य कार्यक्रमों ने जहां देश के प्रति एकजुटता भाईचारा और आपसी सौहार्द्र की मिसाल पेश किया।

बता दे आपको गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर छात्र एवं शिक्षक सभी पूरे उत्साह से गदगद नजर आए। 

   कोचारी ग्राम प्रधान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने प्राणों को न्यौछावर कर चुके समस्त वीर सपूतों को नमन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजादी एवं उसके महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम के सराहनीय योगदान में सहयोगी रहे शिक्षकों को धन्यवाद अर्पित किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

जिस मौके पर अमरजीत मौर्य, रामदास मौर्य, शिव कुमार गौतम, आनंद सिंह, रामदास मौर्य, श्याम बहादुर पाल, रामचरण पाल, प्रदीप पाल, गिरजा शंकर गौतम, दिलीप कुमार मौर्य, सागर मौर्य, राम भजन मौर्य, जितेंद्र मौर्य, संतोष मौर्य, राजेंद्र यादव, राधेश्याम राजभर, बब्बन अली, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट, विजय प्रताप टाइम्स

 ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य (सम्पादक)