चोरों का बढ़ता जा रहा आतंक, ज्वाला देवी मंदिर से घंटा मशीन एवं दान पेटिका गायब
चोरों का बढ़ता जा रहा आतंक, ज्वाला देवी मंदिर से घंटा मशीन एवं दान पेटिका गायब
प्रयागराज करछना
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी किसी मंदिर के मठ में भी बैठते थे
हम आपको बता दें कर्म पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर हथीगन ग्राम सभा मां ज्वाला देवी मंदिर से घंटा मशीन एवं दान पेटिका गेट का ताला तोड़कर चोर चुरा ले गए इसकी सूचना कर्म चौकी इंचार्ज को दिया गया जांच पड़ताल में चोर को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन मामला कोर्ट में गया है अब देखते हैं कि मशीन एवं दान पेटिका माता के मंदिर में घंटा कब तक स्थापित किया जाता है आखिरकार आए गए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना बराबर चलती आ रही है मंदिर में कहीं अभी कुछ दिन पहले संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है एक मामला चलता नहीं है दूसरा मामला चोरी की घटना या माता के मंदिर से बड़ी जानकारी मिल रही है यहां के पांडा सूबेदार माली जो कि उनके पूर्ववज द्वारा चला आ रहा है मंदिर के बगल कमरे में पांडा सो जाते हैं और रात में अचानक चोर घंटा कटिंग करके मशीन लाउडस्पीकर दान पेड़ का चुरा ले जाते हैं सुबह जब देखते हैं तो सदर का ताला टूटा है और घंटा गायब है आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन
प्रयागराज से ब्यूरो महावीर सिंह की रिपोर्ट
