जौनपुर जिले के चंन्दवक थाना क्षेत्र से सटे ब्राह्मनपुर पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन

जौनपुर जिले के चंन्दवक थाना क्षेत्र से सटे ब्राह्मनपुर पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन......

जौनपुर जिले के चंन्दवक थाना क्षेत्र से सटे ब्राह्मनपुर पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन

चंन्दवक जौनपुर

चंन्दवक स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्राह्मनपुर पुलिस चौकी का जौनपुर पुलिस अधिक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया उद्वाटन।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध अपराधियों पर लगाम कसने मे मददगार साबित होगा।पुलिस और ग्रामीणों में एक दुसरे के सहायक हैं इस लिए दोनों को ही मदद करनी चाहिए।

ऐसा करने पर अपराध एवं अपराधियों मे अंकुश लगाने में मदद मिलती हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर वृजेश कुमार गौतम डी. एस. पी.केराकत गौरव शर्मा चंन्दवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह .ग्राम प्रधान संजय सिंह. के साथ साथ हजारों ग्रामीणों का मौक पर रहा हुजूम रहा ।