पानी की टंकी के निर्माण में हो रहा भष्टाचार

पानी की टंकी के निर्माण में हो रहा भष्टाचार

पानी की टंकी के निर्माण में हो रहा भष्टाचार

संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी

जौनपुर जिले के मछली शहर तहसील में ग्राम पंचायत थलोई भिखारीपुर कला जहां पर पानी की टंकी के निर्माण में हो रहा भष्टाचार । ग्राम वासियों की शिकायत पर सच्चाई जानने पहुंचे संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी। जहां पर ठेकेदार बात करने से सीधा मना करते हुए संवाददाता से ही पूछ बैठे तुमने कभी मकान बनवाया है? ईंट थर्ड क्लास और बालू में मिलावट कर मनमानी तरीके से निर्माण करा रहे हैं । ग्राम वासियों ने अपनी बात जिला अधिकारी जौनपुर और संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है कि ईंट बालू और निर्माण की गुणवत्ता को जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किए हैं|