नाली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का जमकर पदर्शन ।

नाली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का जमकर पदर्शन ।

नाली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का जमकर पदर्शन ।

चंदवक विजय प्रताप टाइम्स संवाद ......

 डोभी के चंदवक ग्राम सभा अंतर्गत सोनकर बस्ती के दर्जन भर ग्रामीणों ने मौखिक आरोप लगाया और नारेबाजी कीआरोप है कि सोनकर बस्ती मे नालीया है ही नहीं तो गाजीपुर रोड. व  पुरानी बाजार की बनी नालीया भर चुकी  खंड विकास अधिकारी व प्रधान को नाली बनवाने हेतु कई बार अवगत कराया लेकिन हर बार नज़र अंदाज़ ही किया गया।सोनकर बस्ती के पास वरिष्ठ समाजसेवी रामप्रसाद सोनकर के नेतृत्व में राजदेव.दासू मिथलेश.प्रभु सोनकर.घासी,रामविलास मनोज.शिवशंकर.जसवंत.जगदीश.घनश्याम.रामकृत.अविनाश सहित अन्य लोगों ने कहा कि नाली निर्माण न होने से बरसात का पानी घरों में बहना लाज़मी है और हर घर के सामने गड्ढे खोद कर पानी जमा करना मजबूरी है।
 सरकार स्वक्षता अभियान के तहत करोड़ो रूपये खर्च कर रही है तो नाली निर्माण  के लिए पैसे नही है।आने वाली भीषण गर्मी के समय उक्त खोदे गए गड्ढे से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा।