बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल
बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल
पवई/आजमगढ़, जिले के पवई थाना ग्राम सभा सुम्हाडीह बाजार पोस्ट आफिस के सामने दो अज्ञात बाइक आमने-सामने के टक्कर से दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वहां के लोगों का कहना है कि एक का नाम रमेश चौरसिया उम्र 28 जो बीबीगंज का निवासी है जो इस समय चकिया में ससुराल है जो किसी काम से आया था लोगो का कहना है की हालत बहुत गंभीर है इन सब को देखते हुए उन घायल युवक को लोगों के द्वारा अस्पताल भेज दिया गया, जिसमें वहा पर महजूद जनता ने एंबुलेंस पर कॉल करके बुलाया और उस युवक को उपचार के लिए नजदीकी पवई अस्पताल पर भेजा दिया और उनके परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है।
