सुनील कुमार के जन्मदिन पर जौनपुर के सर्जन लाल बहादुर सिद्धार्थ ने दी बधाई
सुनील कुमार के जन्मदिन पर जौनपुर के सर्जन लाल बहादुर सिद्धार्थ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी के संवाददाता सुनील कुमार के जन्मदिन पर जौनपुर के माने जाने सर्जन लाल बहादुर सिद्धार्थ ने दिनांक 05/02/2023 को जन्मदिन पर केक काटकर तथा फूल माला से उनके जन्मदिन पर बधाई दिए
जिला वाराणसी के संवाददाता सुनील कुमार जोकि भैंसा गांव थाना चंदवक जिला जौनपुर के निवासी हैं दस्तक हिंदुस्तान न्यूज़ के थाना चंदवक के तेज तराक पत्रकार थे और इनको कहा जाता है कि यह गरीबों के मसीहा हैं जो गरीबों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम करते हैं यही तक नहीं आपको बताते चलें कि अपने गांव के या किसी भी गांव के दिक्कत या समस्या को उसके विरुद्ध जमकर अपनी पत्रकारिता निभाते हैं ताकि उस समस्या का समाधान हो सके और उस गरीब को न्याय मिल सके और इनका कहना है कि सच से कोई समझौता नहीं होता चाहे हम हो चाहे कोई पीड़ित या गरीब परिवारों
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि गुरु रविदास जी की जयंती के साथ-साथ भी इनका भी जन्मदिन मनाया गया
