जफराबाद में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने की तैयारी
जफराबाद में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने की तैयारी
मुख्यमंत्री के साथ लखनऊ में शनिवार को वाराणसी मंडल के विधायकों व सांसदों की बैठक में जौनपुर के मछली शहर के सांसद बीपी सरोज ने अपने क्षेत्र के जंघई जफराबाद रेलखंड के गुटवन कडवारी मड़ियाहूं के जंग यादव बस्ती व अलापुर में रेलवे अंडरपास की मांग की है जफराबाद में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज की मांग की है बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार से सहमति हो गई है शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने बताया कि शाहगंज के अग्नि संबंध प्रशिक्षण केंद्र के साथ ही अग्निशमन केंद्र की स्थापना गुजर ताल को पक्षी अभयारण्य के रूप में विकसित करने, त्वरित योजनांतर्गत क्षेत्र कि कई सड़कों का निर्माण औद्योगिक क्षेत्र में स्थित और अरगूपुर कटार मार्ग
को चौड़ा कर 7 मीटर करने और दोनों तरफ डेढ़ डेढ़ मीटर पटरी के साथ ही ट्रकों के पार्किंग स्थल के निर्माण शाहगंज नगर तथा विधानसभा क्षेत्र की अन्य प्रमुख बाजारों में बिजली केवल भूमिगत करने प्रमुख बाजारों में सीसी रोड नालियों का निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है मड़ियाहूं के विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने जौनपुर भदोही मार्ग के लिए निर्माण की गति तेज करने रामपुर कटवारा निगोह मार्ग 3 विधानसभाओं को जोड़ती है तथा जलालपुर बदमा मार्ग को राजमार्ग का दर्जा दिया जाए
