नेशनल इंटर कॉलेज और पीजी कॉलेज में मनाया गया 8वां विश्वयोगा दिवस
नेशनल इंटर कॉलेज और पीजी कॉलेज में मनाया गया 8वां विश्वयोगा दिवस
रिर्पोट ज्योति मौर्या
आज 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेशनल इण्टर कॉलेज और हंडिया पी जी कॉलेज के एन सी सी कैडेटों द्वारा उत्साहपूर्वक एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया। आज के योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज डॉक्टर वी के सिंह रहे।एन सी सी कैडेटों ने योग इंस्ट्रक्टर सन्दीप कुमार के नेतृत्व में योग के अंतर्गत आसन और प्राणायाम का बेहतरीन प्रदर्शन किया।कैडेटों ने ताड़ासन,त्रिकोण आसन,शशकासन,शवासन तथा अनुलोम विलोम,कपालभाति,भस्रिका आदि योगासनों के द्वारा योग के महत्त्व को रेखांकित किया।डॉक्टर वी के सिंह ने इस अवसर पर एन सी सी कैडेटों को योग से होने वाले फायदों को वैज्ञानिक आधार पर विस्तार से समझाया।इस अवसर पर नेशनल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार मिश्र,पी जी कॉलेज हंडिया के प्राचार्य डॉक्टर धीरेन्द्र द्विवेदी,डॉक्टर पी सी तिवारी,भाजपा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह,नेशनल इण्टर कॉलेज के समस्त अध्यापक गण एवं क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल आयोजन कैप्टन राजेश कुमार तिवारी और कैप्टन मुन्ना सिंह तथा 15 यू पी बटालियनके हवलदार जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।इस कार्यक्रम की सफलता में कैडेट राम भरत, विकास गुप्ता, रवि कांत बिन्द,अमन मौर्य आदि का सहयोग सराहनीय रहा।प्रसून कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।