केराकत/ पीड़ित परेसान पुलिस विपक्षियो पर मेहरबान ?
जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो पीड़ित आमजनमानस कहा जाएं
केराकत।
अवैध निर्माण पर कब्जा करने की सूचना के बाद भी केराकत कोतवाली एवं थानागद्दी पुलिस चौकी पुलिस ने मौन साधा केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खड़गसेनपुर निवासी राजेंद्र सिंह एवं विनोद सिंह पुत्र गण स्वर्गीय हरिशंकर सिंह की गांव में आराजी नंबर 750 भूमि धरी जमीन है जिस पर माननीय उच्य न्यायालय जौनपुर द्वारा दिनांक 3/12/2007 से स्थगन आदेश पारित है। इसके बावजूद भी विपक्षीगण वंशराज राम, हंसराज राम और विनोद राम पुत्र स्वर्गीय हरि चरण राम द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद अमादा फौजदारी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए पक्का निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है जबकि वहीं वादी द्वारा इसकी सूचना उप जिलाधिकारी को दी गयी जिसपर उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा दीवानी न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए स्पष्ट आदेश दिया है कि अविलंब कार्य रोक दिया जाए। इसके बावजूद वादी द्वारा इसकी सूचना थानागद्दी चौकी इंचार्ज और कोतवाली पुलिस को दी। बावजूद इसके पुलिस आंखों पर काला चश्मा लगाए मुक और बधिर बनी हुई है । जबकि मौके पर बलवा की पूरी संभावना के साथ स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
