गैंगस्टर वांछित अभियुक्त चढा़ गाजा के साथ पुलिस के हत्थे
गैंगस्टर वांछित अभियुक्त चढा़ गाजा के साथ पुलिस के हत्थे
चंदवक जौनपुर.. पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर बृजेश कुमार गौतम के कुशल निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी डीएसपी गौरव कुमार शर्मा प्रवेक्षण में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.3.2023. को प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह थाना चंदवक पुलिस मुखबिर की सूचना पर गिरोह बंद समाज विरोधी किर्याकलाप समाजविरोधी निवारण अधिनियम थाना चंदवक संबंधित वांछित अभियुक्त अजीत उर्फ गोरख पुत्र त्रिभुवन राम निवासी अईलिया थाना चंदवक जौनपुर उम्र करीब 23. वर्ष को करीब 1 किलो 5.50 .ग्राम नाजायज गाजा के साथ कुसमी पुलिस वहद ग्राम कुसमी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया
