जनहित महाविद्यालय, जलालपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जनहित महाविद्यालय, जलालपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज द्वारा जनहित महाविद्यालय, जलालपुर में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया। महाविद्यालय में बड़ी संख्या में डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज व जूनियर सेक्शन के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक व नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश मिश्रा व महाविद्यालय के प्राचार्य जी के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम जश्न ए आजादी का संपन्न हुआ। तिलकधारी पीजी कॉलेज, जौनपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जेपी सिंह ने अपने संबोधन में राष्ट्रवादी व नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा पर बल दिया । उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगार परक अवश्य हो परंतु शिक्षार्थियों में नैतिकता, संस्कार, अनुशासन व राष्ट्रीयता कूट-कूट भरा जाए, ऐसी शिक्षा की भी आवश्यकता है ।
नई शिक्षा नीति के अनुप्रयोग में कठिनाइयां आ रही हैं और भविष्य में उसका परिणाम अभी अधर में है। अतः सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक ज्ञान किताबों से और शिक्षकों से लेने का प्रयास करना चाहिए, केवल यूट्यूब और व्हाट्सएप के भरोसे शिक्षा चौपट हो जाएगी। अंत में डॉ मौर्या जी ने सब का आभार व्यक्त किया ।सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
