बिजली विभाग से क्षेत्र में मचा हड़कंप
बिजली विभाग से क्षेत्र में मचा हड़कंप
चंदवक स्थानीय क्षेत्र के सोनकर बस्ती से लेकर अंबेडकर बस्ती तक अचानक बिजली विभाग की टीम सोमवार को चंदवक बाजार से सोनकर बस्ती से सटे मुस्लिम बस्ती होते हुए अंबेडकर बस्ती से लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया| जहां भी चोरी से बिजली का उपयोग हो रहा था वहां पर सख्त हिदायत देकर एफ.आई.आर. तथा बिजली बकायेदारों को सख्त हिदायत देकर वसूली करीबन 75000 रुपये किया गया| जिसमें बिजली विभाग के खंड अभियंता डोभी गजानन नितिन पाल, छोटे गौड़ मुन्ना सहित बिजली विभाग के कर्मचारी रहे मौके पर मौजूद|
