बरैछाबीर धाम मे दर्शनार्थी महिला की चैन गायब
बरैछाबीर धाम मे दर्शनार्थी महिला की चैन गायब
चंन्दवक जौनपुर.. चंन्दवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर धाम मंदिर में पूजापाठ करते समय महिला के गले में से सवा लाख के चैन पर चोरों ने किया हाथ साफ किया| पूजा पाठ के बाद महिला मंदिर से बाहर आई तो गले में पहना हुआ चैन गायब देख रोने और चिल्लाने लगी| जानकारी होने पर चंदवक थाना क्षेत्र के परसुपुर निवासी गोमती पांडेय पत्नी ठाकुर प्रसाद पांडे अपने पूरे परिवार के साथ बरैछा बीर धाम मंदिर दर्शन करने गए थे कि गोमती पांडेय जैसे ही मंदिर में प्रसाद चढ़ाने घुसी भीड़ में उनके गले से सोने की लगभग 20 ग्राम वजन चयन की स्नैचिंग हो गई| मंगलवार को बरैछावीर धाम में दर्शन करने के लिए बहुत ही भीड़ लगती है उसी का फायदा उठाकर यहां चोर उचक्के सक्रिय रहकर महिलाओं के गले में से चैन को गायब कर देते हैं| मेला में तैनात सिपाहियों मंदिर के सदस्य सक्रियता दिखाते हुए संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर चंदवक थाने में लाया गया| वही मौके पर चंदवक थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि चैन स्नैचिंग महिला को पकड़ कर पुछताछ किया गया तो महिला स्नैचिंग ने अपना जुर्म कबूला है माल बारामदीगी की कोशिश किया जा रहा है।
