चंदवक जौनपुर/किसान कल्याण मेले का हुआँ आयोजन...
चंदवक जौनपुर/किसान कल्याण मेले का हुआँ आयोजन...
चंदवक जौनपुर.खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को दोपहर12 .बजे चिकित्साधिकारी एस .के वर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ।
मेले क्षेत्र के तमाम गाओं से आए लोगों का मेले में उपस्थित चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा. वितरण भी किया।
मेले में मुख्य रूप से कोविड़ 19 . की जाचं श्रमिक काड .आयुष्मान काड .बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस अवसर पर डाक्टर. चिकित्साधिकारी. एस के वर्मा. डाक्टर. अशोक सोनकर. डा.शशीर.साथ मे पशू चिकित्सक डाक्टर.आर मोहन. एस के .आनंद .एवं श्रमविभाग संजय शर्मा राजकुमार नाविक उपस्थित रहे।
विजय प्रताप टाइम्स
संववादाता
सुनील कुमार यादव
चंदवक जौनपुर
