लैब टेक्नीशियन के साथ खाद्य अधिकारियों का दौरा.

लैब टेक्नीशियन के साथ खाद्य अधिकारियों का दौरा.

लैब टेक्नीशियन के साथ खाद्य अधिकारियों का दौरा.

चंदवक/जौनपुर,आगामी होली त्योहार के दृष्टिगत जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय चौराहे पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन गिरी व संतोष दुबे ने लैब युक्त ट्रैवेल टेक्नीशियन मोहम्मद अनीस के साथ दर्जन भर मिठाई व किराने की दुकानों का सैम्पल लेकर जांच की ।और खामियां मिलने पर आवश्यक दिशा निर्देश के साथ रंगों .केमिकल .व मिठाइयों में मिलावट का प्रयोग कदापि न करने हेतु कहा। नियम का पालन न करने पर दंडात्मक कार्यवाई हेतु कहा।