पीस कमेटी की बैठक में साइबर जागरूकता पर सी ओ ने दिए उचित दिशा निर्देश

पीस कमेटी की बैठक में साइबर जागरूकता पर सी ओ ने दिए उचित दिशा निर्देश

पीस कमेटी की बैठक में साइबर जागरूकता पर सी ओ ने दिए उचित दिशा निर्देश

चंदवक, साइबर जागरूकता अभियान के तहत केराकत सी ओ गौरव शर्मा ने ऑन लाइन ठगी से बचाव हेतु उचित दिशा निर्देश में कहा कि ठगी करने वाले प्रलोभन देकर झांसे में लेकर अपने मिशन में कामयाब होते है ।गाड़ियों की खरीद फ़रोस्त में ओटीपी से भी फ्राड करते  और आधार कार्ड से पैसा निकालें तो आखरी के 4 डिजिट अंक ही नोट कराएं फिंगर प्रिंटर को कपड़े से साफ करें  क्यो की अंगूठे के क्लोन बना कर भी पैसा निकाल लेते है.अनावश्यक मोबाइल पर कोई एप्प लोड न करें ।ठगी होने का एहसास होने पर तत्काल 1930 पर कॉल कर सुचित करे तो बचा जा सकेगा। इसके पूर्व पीस कमेटी की बैठक में दर्जनों ग्राम प्रधानों व ब्यापारियों को होली .सब्बेबारात पर एक दूसरे के सहयोगी बन त्योहार मनाने हेतु कहा और उपद्रवियों के साथ सख्ती व उचित कार्यवाई करने का सख्त निर्देश दिया।इस अवसर पर देवेंद्र सिंह.एस. ओ. विजय शंकर सिंह.छोटेलाल यादव.चंद्रकेश जायसवाल.अध्यक्ष त्रिलोकी गुप्ता.चंद्रिका यादव.गुड्डू सिंह.छोटेलाल चौबे.गोपाल शर्मा.सोनू यादव.धीरेंद्र लाला, राजू यादव,नीरज गुप्ता.बबलू मियां. हारून.शादाब.रामजीत यादव सहित अन्य लोग रहे।