आदेश के बिपरीत, खड़ी फसल में करवा रहे चकरोड निर्माण

आदेश के बिपरीत, खड़ी फसल में करवा रहे चकरोड निर्माण

आदेश के बिपरीत, खड़ी फसल में करवा रहे चकरोड निर्माण

संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी

ग्राम अहिलादपुर ब्लाक सुजानगंज तहसील मछली शहर जौनपुर में उपजिलाधिकारी के आदेशों का उलंघन कर खड़ी फसल में करवा रहे चकरोड निर्माण। पीड़ित पक्ष उदयराज विश्वकर्मा का कहना है की हमारी आराजी संख्या 189 पर उपजिलाधिकारी मछली शहर के न्यायलय में बंटवारे का मुकदमा चल रहा है और स्थगन आदेश भी जारी है फिर भी अपने व्यक्तिगत स्वाभिमान को रखकर निर्माण कार्य शुरू किए हैं। इसी संदर्भ में उदयराज विश्वकर्मा तहसील और थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।तो इसकी सूचना विजय प्रताप टाइम्स न्यूज संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी को दिया। संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर देखा तो सब सच ही था। तुरन्त कानून गो, लेखपाल को मौके पर बुला कर कार्य रोकवा दिया।और राजस्व अधिकारीयो ने ग्राम प्रधान को हिदायत दी, नापने के बाद बनाओ।