भ्रष्ट सपा के कार्यकर्ता राजनाथ यादव के सह पर दबंगों ने किया हत्या, पुलिस भी कर रही सहयोग, आरोप

जबकि वही मृतक के दो बेटियों की सादी अप्रैल में पड़ी हुई है, मृतक के परिजनों ने ऐसा आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार से न्याय की मांग की है।

भ्रष्ट सपा के कार्यकर्ता राजनाथ यादव के सह पर दबंगों ने किया हत्या, पुलिस भी कर रही सहयोग, आरोप

जौनपुर

यह घटना जौनपुर के ग्राम फतनपुर बौरिया पुरेदयाल थाना रामपुर का मामल बताया जा रहा है,

रामदुलार यादव संतोष यादव श्री राम यादव, अशोक यादव, वर्तमान ग्राम प्रधान सभी एक गुट बना कर व्यक्ति शिवशंकर यादव को मौत के घाट उतार दिया।

यह घटना तब हुआ जब मृतक शिवशंकर गैस सिलेंडर भरवा कर वापस घर को जा रहे थे तभी रास्ते में भ्रष्ट सपा के कार्यकर्ता राजनाथ यादव (नेता) के सह पर दबंगो ने शिवशंकर पर जान लेवा हमला कर दिया उस हमले में किसी ने चाकू घोपा तो किसी ने राड से हमला किया और किसी ने लाठी - डंडे से मार मार कर खून से लथपथ (लहुलुहान) कर दिया। जिससे शिवशंकर की मौत हो गई 

बता दे आपको मृतक शिवशंकर को पहले से ही शक था कि मुझे जान से मारा जा सकता है, जिसके सन्दर्भ में मृतक ने थाने पर लिखित (तहरीर) जानकारी दी थीं ,जब मृतक अपने जान मॉल का खतरा को लेकर थाने पर गया था तो वहां मौजूद दरोगा जी ने मृतक को डाटते हुए बोले की तुम अभी जिंदा हो मरे तो नही हो ना जब मर जाओगे तो मेरे पास आना या मैं खुद आ जाऊंगा।

बता दे आपको मृतक के परिवार थाने पर मदद के लिए चक्कर लगा रही है लेकिन वहा पर भ्रष्ट सपा के कार्यकर्ता (नेता) राजनाथ ने मृतक के परिवार को दबाव डालकर दस लाख रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने की कर रहे है बात।

जबकि वही मृतक के दो बेटियों की सादी अप्रैल में पड़ी हुई है, मृतक के परिजनों ने ऐसा आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार से न्याय की मांग की है।