पडोसी ही पडोसी के बने जान के दुश्मन

पडोसी ही पडोसी के बने जान के दुश्मन

पडोसी ही पडोसी के बने जान के दुश्मन

संवाददाता कृष्ण कुमार

 मछलीशहर, गुंडई के बल पर बदमाशों की मदद से अपने पड़ोसी शिव प्रसाद मौर्य व पत्नी, पुत्री व भाई पर लाठी डंडों, ईंट पत्थर से मारकर चौदह ट्राली बिछाया गया ईट उखाड़ लें गये अपने घर
मामला ग्राम रामपुर कटाहित बरईपार थाना क्षेत्र मछली शहर जौनपुर का है जहां सुरेश मौर्य अपने पुत्रों रामदुलार, राजू व भतीजे डब्लू मौर्य,लाला मौर्य उर्फ श्यामलाल मौर्य भी अपने पुत्रों के साथ पड़ोसी शिव प्रसाद मौर्य पर जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर चौदह ट्राली बिछाया गया ईट उखाड़ कर अपने घर ले आए। पीड़ित का कहना है कि प्रार्थी सुबह साढ़े छः बजे अपने घर पर दिन चर्या के कार्यों में व्यस्त था तभी अचानक उपरोक्त पड़ोसी चालीस की संख्या में आकर गाली देते हुए मारपीट करने लगे जिसमें शिवप्रसाद मौर्य,और प्रार्थी की पत्नी व पुत्री तथा भाई को बुरी तरह मारकर लहुलुहान कर दिया जिसकी सूचना प्रशासन को दिया गया किंतु प्रशासन के आने तक सारा ईंट साजिसन उखाड़ लें गये। पुलिस खाना पूर्ति के लिए दो दो लोगों को हिरासत में ले कर शाम तक 151की कार्रवाई कर अपराधियों को छोडदिया। पीड़ित पक्ष शिव प्रसाद मौर्य व उनके पूरे परिवार का कहना है कि इसकी सूचना एक दिन पहले थाना मछली शहर व एसडीएम मछली शहर और जौनपुर पुलिस अधीक्षक को दिया था किन्तु कार्रवाई में लापरवाही बरतने से यह सब हुआ।वहीं सूचना के आधार पर प्रार्थी शिव प्रसाद मौर्य जिला स्पताल में पत्नी को लेकर एडमिट है किंतु उनके पड़ोसी खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे खतरा बना हुआ है। शिव प्रसाद मौर्य ने अपना मामला डी एम जौनपुर, एसडीएम मछली शहर,एसपी अजयपाल शर्मा जी,व एसओ मछली शहर से गुहार लगाई है कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई व दबंग पड़ोसी द्वारा उखाड़े गये खड़ंजे को सही करवाने तथा मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है।