जौनपुर, चंदवक / किराने की दुकाने में हुई भारी चोरी ,किया हाथ साफ
जौनपुर, चंदवक / किराने दुकाने में हुई भारी चोरी ,किया हाथ साफ
चंदवक थाना क्षेत्र के बंजरनगर मूर्खा गांव मे बीतीं रात चोरों ने शटर को चाढ़कर किराने की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने करीब लाखों का माल साफ कर रफूचक्कर हो गए।
चोरी की घटना होने से दुकानदार सहित ग्रामीणों मे भी काफी आक्रोश व्याप्त है।
ब्यापारियों के माग पर डागस्वाड व फोरस्किन टीम बुलवाने की मांग कर रहे है।
ब्यापारी ने बताया की यदि पुलिस डागस्वाड नहीं बुलाई तो हम लोग चक्का जाम करेंगे।
मौके पर पहुंची चंदवक पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं।
संवाददाता
सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स
चंदवक जौनपुर