आइ फ्लू के चपेट में आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल.....
आइ फ्लू के चपेट में आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल.....
चंन्दवक जौनपुर।।
संवाद, सुनील यादव
चंन्दवक स्थानीय थाना क्षेत्र मे पुरानी बाजार से लेकर गावों तक आखं के इंफेक्शन से लोग काफी परेशान हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन चुप्पी साधे बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार चंदवक पुरानी बाजार से लेकर अगल बगल के सोनकर बस्ती मल्हाह बस्ती से लेकर मुस्लिम बस्ती तक क्षेत्रों में आई फ्लू का इन्फेक्शन काफी तेजी से फैल रहा है कई गांव के लोग इस इंफेक्शन के चपेट में आने से काफी प्रभावित है दवा का भी इस रोग पर नहीं कोई असर हो पा रहा है । आए दिन पुरूष महिलाएं बच्चों में आइ फ्लू अपने चपेट में लेकर उनको काफी प्रभावित कर रहा है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर रोग पर मौन धारण कर अपना चुप्पी साधा बैठा हैं।
