सुविधा शुल्क के चक्कर में पडी़ पुलिस,भूमि विवाद
सुविधा शुल्क के चक्कर में पडी़ पुलिस, भूमि विवाद
जौनपुर/चंदवक, चंदवक स्थानीय बाजार के गाजीपुर मार्ग पर 20 दिन पूर्व भाजपा नेता से हुए मारपीट में भाजपा नेता ने ऑनलाइन शिकायत की तो रिपोर्ट लगाने हेतु चंदवक थाने के तैनात चर्चित दरोगा जियाउदिन को विवेचना मिली तो डेढ़ दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी कर सुचना देकर कई बार बैठक की जिसमें हनक दिखाते हुए कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर देने की बात कही अन्यथा सुविधा शुल्क पर मामला रफा-दफा करने की बात आने पर गरीब निर्दोष फुटपाथ के दुकानदार भूमिगत जुगाड़ में लगे हैं। अब सवाल उठना लाजमी है कि क्या निर्दोष दोशी में फर्क नहीं है जो निर्देशों को पुलिस सुविधा शुल्क पर किसे बरी करेगी।जो सुविधा शुल्क से दूर रहेंगे उन्हें मुकदमा दर्ज कर चालान न्यालय भेज दिया जाएगा। निर्दोष जगह जगह अपने अपने पैरवी मे लगे है ।लेकिन दोषियों को पुलिस खोजने में नाकाम रही |
