मुंगरा बादशाहपुर पुलिस रही नाकाम, चोर दे रहे हैं कहीं ना कहीं चोरी का अंजाम
मुंगरा बादशाहपुर पुलिस रही नाकाम, चोर दे रहे हैं कहीं ना कहीं चोरी का अंजाम
संवादाता सूर्य प्रकाश मौर्या
जौनपुर, ग्राम मीरपुर पोस्ट मधुपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर के रहने वाले कृपा शंकर यादव ने बताया कि दिनांक 07/10 /2022 को समय लगभग 2:00 बजे रात्रि में हमारे दुकान के सामने खड़ी गाड़ी पिकअप जिसका नंबर यूपी 70 सी टी 6360 को चोरों ने चुरा ले गए जब चोरों ने गाड़ी को स्टार्ट किया उसकी आवाज सुनकर मेरा लड़का संजीव उठकर देखा और हम लोगों को भी जगाया हम लोगों को जगाया हम लोगों ने महाराजगंज तक पीछा किया लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चला उसी समय हम ने यूपी पुलिस 112 को सूचना दिया मौके पर पुलिस आई लेकिन गाड़ी की कोई पता नहीं चला हम लोगों द्वारा गाड़ी की तलाश करने के बाद नहीं मिला तब दिनांक 11/10/20 22 को मुंगरा बादशाहपुर थाने में एक लिखित सूचना दिया सूचना के आधार पर 379 धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन आज इतना दिन हो गया गाड़ी का कोई पता नहीं चला और चोरों का कारनामा मेरे यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में सब कैद है मैं बहुत परेशान होकर आज मैं मीडिया का सहारा लेने पर मजबूर हूं
