डग्गामार वाहन के कारण लगता हैं रोज लंबा जाम
डग्गामार वाहन के कारण लगता हैं रोज लंबा जाम
चदंवक/ जौनपुर, गोमती नदी पर बने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु जो जर्जर स्थिति में होने के कारण पुल के दोनों तरफ बैरियर लगने से चंदवक वाराणसी मार्ग तो बड़ी गाड़ियों के लिए समस्या तो हो ही गई हैं | उससे बड़ी समस्या चौराहा के आस पास सभी तीन स्टैंडों पर डग्गा मार वाहन खड़ी होने से जाम की समस्या और बढ़ जाती है। टेंम्पो, ठेले, निजी बसें, बेतरतीब खड़ी कर घंटो सवारियो के चक्कर मे ये भूल जाते हैं कि सडक़ पर जाम भी लग रहा है।वही पुलिस यातायात ब्यवस्थित करने हेतु जिल्लतें तो उठातीं है लेकिन डग्गामार वाहन पर कोई विशेष रुचि नहीं दिखती।ऐसे ही बृहस्पतिवार को सुबह चौराहे पर जब घंटो जाम को हटाने में पुलिस भी परेशान दिखी लेकिन ठेले, टेंम्पो वाले नज़र अंदाज़ करते दिखे।
