ट्रैक्टर से खेत जोताई को लेकर हुई मारपीट चली गोली एक हुआ घायल
ट्रैक्टर से खेत जोताई को लेकर हुई मारपीट चली गोली एक हुआ घायल
चंन्दवक जौनपुर..
चंन्दवक स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरवारे गांव में ट्रैक्टर से खेत को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज व मारपीट की बात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली चला दी गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसको आनन-फानन में वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है शुक्रवार की शाम को हुई गोली से घायल नीरज यादव का वाराणसी ट्रामा सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया वही चंदवक थानध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के बाद गोली चला दी गई नीरज यादव के पैर में गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया उसको वाराणसी भर्ती कराया गया हैं थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर खेत में खेत दैरान मेड को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। और मारपीट गोली चला दिया मौके पर घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह मयफोर्स पहुंचकर पिस्टल से गोली चलाने वाले कृपा शंकर मिश्रा पिता हनी कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर मौके से पिस्टल बरामद करअग्रसित कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
