राजभवन मेढा़वां में राणा सूबेदार सिंह चौहान का हुआ भव्य स्वागत
राजभवन मेढा़वां में राणा सूबेदार सिंह चौहान का हुआ भव्य स्वागत*
संवाददाता, दीपक सिंह चौहान
जनपद प्रतापगढ़ मेढ़ावां नरेश राणा सूबेदार सिंह चौहान का रविवार 02/04/2023 को जौनपुर से चौहान वंशीय क्षत्रिय प्रतिनिधि मंडल "क्षत्रिय प्रशस्ति ग्रंथ" के लेखक ठा०अद्या प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में राजभवन मेंढा़वां पहुंचा जहां राणा सुबेदार सिंह चौहान से मुलाकात कर राणा साहब का माल्यार्पण कर फूल मालाओं से लाद दिया, एवं मुलाकात के दौरान सफल वार्ता हुई, जिसमें निकट भविष्य में चौहान वंशीय क्षत्रियों के बीच जौनपुर आकर संगठन को मजबूती प्रदान करने को कहा गया,जिससे जौनपुर के लोग आपका अभिनंदन वंदन स्वागत कर सकें,क्योंकि अब क्षत्रियों को अपने बल और पुरुषार्थ के बदौलत ही कार्य करना होगा, अन्यथा सरकारें अब हमारे लिए कुछ नहीं करेंगी,हम लोग राजसत्ता कायम करने के लिए पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक आपको राजा घोषित कर राज्य संवर्धन का कार्य करेंगे।
जौनपुर से आए डा०जयसिंह राजपूत ने राणा साहब से निवेदन किया कि आप जौनपुर आए एवं हमारा आतिथ्य स्वीकार कर स्वागत करने का अवसर दे,ताकि हम लोग आप के नेतृत्व में चौहान वंशीय क्षत्रिय संगठन को मजबूत करने का कार्य करें, मुगल शासन काल में क्षत्रिय समाज की मुख्यधारा से अलग हुए क्षत्रियों के विषय में तमाम तरह की चर्चाएं की गई, यह आयोजन ठा०सूर्यभान सिंह चौहान के सफल नेतृत्व में किया गया,इस अवसर पर श्री राम सजन सिंह चौहान,तालुकदार सिंह, ऋषिराज सिंह, बृजेश सिंह ,श्री परमानंद सिंह चौहान,मानस सिंह चौहान,ठा०मोहित सिंह चौहान,डॉ चंद्रभान सिंह कछवाह आदि लोग उपस्थित रहे।
