जौनपुर: हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
जौनपुर: हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
जौनपुर में गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से हनुमान जन्म उत्सव मनाया गया।
हनुमान मंदिर में सुबह बजरंगबली का भव्य श्रृंगार किया गया शहर से लेकर ग्रामीण में स्थित बजरंगबली के मंदिरों में दर्शन पूजन करने वालों की भारी भीड़ रही कई स्थानों पर सुंदरकांड का पाठ साथ भजन का भी आयोजन किया गया। शहर में बड़े हनुमान मंदिर में बजरंगबली का सुबह सिंगार किया गया जेसीस चौराहा स्थित संकटमोचन मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी लोग बजरंगबली की तस्वीर डालकर भजन करते नजर आया
संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव को लेकर विधिवत पूजा अर्चना कर हनुमान भक्तो ने सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया। जिसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो हनुमान भक्तो ने संध्या आरती में शामिल होकर अपने सपरिवार के सुखमय जीवन की कामना किया।
