सामुदायिक शौचालय पर लगा तीन माह से ताला ग्रामीणों ने लगाया आरोप
सामुदायिक शौचालय पर लगा तीन माह से ताला ग्रामीणों ने लगाया आरोप
चंदवक स्थानीय क्षेत्र के पुरानी बाजार में बना सामुदायिक सुलभ शौचालय करीब दो तीन माह से बंद पढा़ लगा ताला जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर हर घर घर सुलभ शौचालय तथा साफ-सफाई पर जोर शोर से ध्यान दिया जा रहा है वही चंदवक ग्राम प्रधान गीता यादव पत्नी चंद्रिका यादव द्वारा सामुदायिक सुलभ शौचालय पर दबंगइ से दो से तीन माह से बंद ताला मार कर रखा गया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में आए दिन पुरूष शौचालय में ताला बंद पड़ा रहता है अगल बगल के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ना ही शौचालय में कभी हाथ धोने का साबुन ना ही बिलीचिंग पाउडर का छिडकाव किया जाता हैं नही कोई ऐसा हाथ पोछने के लिए तोलिया नही बाल्टी रहती है तथा साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि हम लोग जब कभी रात मे सुलभ शौचालय के लिए जाते हैं तो ना ही लाइट जलती है नही कोई डियूटी मे रहता हैं वही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया की पुरुष सुलभ शौचालय का ताला खुला कभी नही मिलता है वही अगल बगल के लोगों ने यह भी कहा की शौचालय के अंदर पुरुष शौचालय के दरवाजे का अंदर का कुंडी खराब है जो हाथ के सहारे पकड़ कर बैठना पढता हैं।
