प्रयागराज: बेनीगंज बाबा मार्केट में चोर समझकर दो युवकों की पिटाई से एक युवक की मौत

प्रयागराज: बेनीगंज बाबा मार्केट में चोर समझकर दो युवकों की पिटाई से एक युवक की मौत

प्रयागराज: बेनीगंज बाबा मार्केट में चोर समझकर दो युवकों की पिटाई से एक युवक की मौत

प्रयागराज महावीर सिंह की खास रिपोर्ट

प्रयागराज खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बेनीगंज के इलाके बाबा मार्केट के पास दो युवकों की पिटाई से एक युवक गप्पू की मौत हो जाने के कारण गुस्साए परिजनों ने  मोर्चरी केशव आने पर खुल्दाबाद चौराहे पर चक्का जाम कर दिया मृतक के परिजनों की एक मांग थी कि हत्या करने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए मौके पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी प्रथम व पुलिस अधीक्षक नगर ने मृतक के परिजनों से वार्ता की जिसने उन्होंने बताया कि पांच आरोपियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है बाकी तीन आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी इसके बाद परिजन खुल्दाबाद चौराहे का रास्ता खाली कर वहां से हट गए लेकिन मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति चोरी की नियत से उस जगह नहीं गए थे बल्कि किसी ने उन्हें फोन कर के बुलाया था क्योंकि मृतक व उसका घायल साथी मजदूरी का काम करता था किसी ने फोन किया यहां पर कुछ काम है आ जाओ तभी वहां गए थे पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने का परिजनों को आश्वासन भी दे रही है!