पाकिस्तान में फंसे हुए युवक नहीं लौटे अपने देश पत्नी व बच्चे कर रहे हैं इंतजार
पाकिस्तान में फंसे हुए युवक नहीं लौटे अपने देश पत्नी व बच्चे कर रहे हैं इंतजार
संवाददाता सूर्य प्रकाश मौर्य
उत्तर प्रदेश जौनपुर के मछली शहर ग्राम नन्दापुर के रहने वाले सुरेश पुत्र गनपति आयु 39 वर्ष और लालमनि पुत्र बद्री प्रसाद आयु 34 वर्ष विनोद कुमार पुत्र मोहनलाल आयु 39 वर्ष ग्राम बसिरहा मछली शहर और नीरज पुत्र उदयराज आयु 20 वर्ष ग्राम भटेवरा सुरियावां जनपद भदोही मुलायम पुत्र बाबू लाल आयु 21 वर्ष ग्राम हसियां बरसठी जिला जौनपुर
सभाराज पुत्र रंगलाल ग्राम सोनावां जिला सुल्तानपुर राजनाथ पुत्र बुद्धू ग्राम डेवढ़िया (घघरिया)
जिला जौनपुर ये सभी अपने रिश्तेदार भदोही के नीरज बिंद और सुल्तानपुर जिले के उदय राज विंद के साथ गुजरात गए थे वहां यह एक ठेकेदार के माध्यम से समुद्र में मछली पकड़ने का काम किया करते थे और इस काम के लिए पहली बार गए भी थे लेकिन दिनांक 0 8/ 02/2022 को नाव से भटक कर ये सभी लोग पाकिस्तान जल सीमा में प्रवेश कर गए पाकिस्तान की नौसेना ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान की जेल में बंद कर दिया इसकी जानकारी गुजरात के अखबार व रिश्तेदारों के माध्यम से हुआ और जब इसकी जानकारी हम लोगों को मिली तो हमारे यहां सभी के घर कोहराम मच गया इस संबंध में हम लोगों ने जिला अधिकारी महोदय जौनपुर को लिखित पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई वही परिवार वालों ने बताया कि हम लोगों के पति पाकिस्तान में जेल में बंद होने के कारण हमारे बच्चे खाने-पीने व दवा आदि के लिए बहुत परेशानी हो रही है और हमारे बच्चे व मां-बाप और हम लोग दिन-रात रो रहे हैं आज तक कोई पता नहीं चला ना ही किसी प्रकार की हम लोगों को जानकारी मिली
