सुरक्षा कर्मियों द्वारा पुलिस कर्मी की पिटाई...(गहना कोठी)

सुरक्षा कर्मियों द्वारा पुलिस कर्मी की पिटाई...(गहना कोठी)

सुरक्षा कर्मियों द्वारा पुलिस कर्मी की पिटाई...(गहना कोठी)

जौनपुर - नगर स्थित गहना कोठी के मालिक विनीत सेठ के घर भारी संख्या में पहुँची पुलिस फोर्स, परिवार के चार सदस्यों को पुलिस कर्मी की पिटाई के मामले में उठाई, पूरा मामला लाइनबाजार थाना अंतर्गत क्षेत्र वाजिदपुर तिराहा निकट एक सैलून पर बाल कटाने गए एक सिपाही राजकुमार सिंह रघुवंशी को लोहे की राड व बंदूक के कुंदे से पीटकर गंभीर रूप से घायल किया गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं, वही इसी मामले से सम्बधित एक कमेंट विपीन सेठ द्वारा फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर विगत समय लगभग 12 बजे देर रात्रि वायरल किया जा रहा है कि हमारे घर के बच्चों को सैलून में एक व्यक्ति द्वारा धमकी दिया गया की गोली हम मारते है जैसे बहुत कुछ, जिसके बाद हम लोगों द्वारा वहां पहुंच कर यह पूछने गए तो हम लोगों से भी उक्त व्यक्ति द्वारा बदतमीजी व गाली गलौज दिया गया जिसके बाद हमारे सुरक्षा कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को मारापीटा गया उसी बीच उक्त व्यक्ति ने बताया कि मैं पुलिस कर्मी हूँ जिसके डर वश लोग रुक गए, उसी के कुछ घंटे के बाद अचानक लाइनबाजार थाना की भारी संख्या में पहुँची पुलिस फोर्स ने विनीत सेठ के घर धावा बोलते हुए परिवार के लगभग कुछ सदस्यों को थाने ले गई, इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी से फोन द्वारा सम्पर्क साधने की कोशिश की गई किन्तु थाना प्रभारी का फोन उठा ही नहीं, पूरे मामले की सच्चाई क्या है यह तो घायल पुलिस कर्मी व थाना पुलिस ही बताएगी, इस घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी लाइनबाजार थाने के बाहर जुटे