बसंत पंचमी का दिन हिंदुओं के लिए क्यों महत्वपूर्ण माना जाता है डॉ0-जयसिंह राजपूत
बसंत पंचमी का दिन हिंदुओं के लिए क्यों महत्वपूर्ण माना जाता है डॉ0-जयसिंह राजपूत
जौनपुर, गौराबादशाहपुर।
बसंत पंचमी हिंदुओं का बड़ा पर्व माना जाता है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार विद्या की देवी सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था,इसलिए सरस्वती पूजन भी किया जाता है, आज ही के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन भी हो जाता है,वही बसंत पंचमी का दिन इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है,क्योंकि दिल्ली पर शासन करने वाले अंतिम हिंदू शासक,क्षत्रिय कुलभूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य एवं पराक्रम के लिए भी याद किया जाता है,मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को बंदी बनाए जाने एवं उनकी आंखें फोड़ देने के बाद भी उनकी अद्भुत विद्या एवं कला का प्रदर्शन देखना चाहता था, जिसे अपने राज कवि चंदबरदाई के एक इसारे-
चार बांस चौबीस गज,अंगुल अष्ट प्रमाण !
ता ऊपर सुल्तान है,मत चूको चौहान!!
पर पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को मौत के घाट उतार कर उसकी जीवन लीला को समाप्त कर दिया था।
संवाददाता
अनिल आर्या