ग्राम सचिव देवरिया सुनील कुमार यादव के ऊपर लगाया गया 25 हजार रुपये का जुर्माना
ग्राम सचिव देवरिया सुनील कुमार यादव के ऊपर लगाया गया 25 हजार रुपये का जुर्माना
जौनपुर, बक्शा:- ग्राम सचिव देवरिया सुनील कुमार यादव द्वारा लगातार किये जा रहे भ्रष्टाचार व 14 हैण्डपम्प के रिबोर व मरम्मत के संबंध में एक साल से उच्चाधिकारियों के बार बार आदेश देने के बाद भी न कराये जाने व अन्य से संबंधित सूचना मॉगे जाने पर मिथ्या व भ्रामक सूचना दिया गया था । जिस पर अपीलार्थी शान्ती देवी के पुत्र एडवोकेट हाइकोर्ट इलाहाबाद कृष्णा सिंह यादव द्वारा आपत्ति दर्ज किया गया था । आपत्ति दर्ज करने बाद व सूचना आयुक्त महोदय के आदेश के बाद भी ग्राम सचिव द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए स्वयं को बचाने के लिए सूचना उपलब्ध नहीं कराया । अतः उपर्युक्त प्रकरण के संबंध सूचना आयुक्त महोदय द्वारा ग्राम सचिव सुनील कुमार यादव को दोषी पाते हुए 25000 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया ।
जिन 14 हैण्डपम्प की मरम्मत एक साल से ग्राम सचिव द्वारा पक्षपात करते हुए नहीं कराया जा रहा था , जिलाधिकारी महोदय के सख्त निर्देश पर बीडीओ बक्शा द्वारा वर्तमान में ग्राम पंचायत देवरिया में करवाया जा रहा है