प्रयागराज: बोंगी गाँव में डेंगू बुखार से दो बच्चियों की मौत

प्रयागराज: बोंगी गाँव में डेंगू बुखार से दो बच्चियों की मौत

प्रयागराज:  बोंगी गाँव में डेंगू बुखार से दो बच्चियों की मौत

ब्यरो प्रयागराज , महावीर सिंह 

प्रयागराज जनपद के चाका ब्लॉक क्षेत्र के बोंगी गाँव में बीते दिनों में डेंगू बुखार के प्रकोप से दो बच्चियों की मौत होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है! और गाँव में तरह तरह की विमारियां फैलती रहती है! और गाँव में ना तो सफाई और ना ही दवाओं का छिड़काव विभाग द्वारा करवाया जाता है! छोटी बोंगी गाँव की  निर्जला पटेल उम्र 22 वर्ष पुत्री भोर चन्द्र पटेल व और आकांक्षा पटेल उम्र 18 वर्ष पुत्री कमलेश पटेल छोटी बोंगी के है! दो बेटियों की डेंगू बुखार होने से मौत हो गई! और गाँव क्षेत्र में बुखार होने से लोगों में डर का माहौल है! और जनपद में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है! और जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा गाँव में साफ सफाई अभियान नहीं दिखाई दे रहा है और ना तो दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है!